Wed. Jul 2nd, 2025

UP News : एक्शन में आए IPS जे.रविंद्र गौड़, छह मुंशी सहित 30 पुलिसकर्मी निलंबित

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को सात दारोगा समेत 30 पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया।

UP News : आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद भी दरोगा, मुंशी और सिपाहियों का भ्रष्टाचार नहीं रुका। पासपोर्ट सत्यापन से लेकर मुकदमों की विवेचना में भ्रष्टाचार और न्यायिक व सरकारी कार्यों में लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड पर बुधवार को डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने सात दरोगा, छह मुंशी और 22 सिपाहियों को निलंबित किया है।

पुलिस आयुक्त की फीड बैक सेल ने इन पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया था। बुधवार रात को हुई कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने चुनााव से पहले बीट पुलिस अधिकारी (बीपीओ) प्रणाली लागू की थी।

पासपोर्ट मामले में मांगी थी घूस
फीड बैक सेल की रिपोर्ट में पासपोर्ट मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस मांगने पर 16 पुलिसकर्मी फंस गए। सेल ने डीसीपी सूरज कुमार राय को रिपोर्ट भेजी थी। उन्होंने 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जिसमें दो प्रशिक्षु समेत चार दारोगा, एक महिला आरक्षी, एक मुख्य आरक्षी और 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं, छत्ता में आटो चालक से मारपीट के मामले में एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी, साइबर सेल में गुटबाजी में पांच पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं।

ये दरोगा हुए निलंबित
उप निरीक्षक न्यू आगरा धर्मेंद्र सिंह
प्रशिक्षु उप निरीक्षक न्यू आगरा अनंत सिंह
उप निरीक्षक थाना छत्ता शांतनु अग्रवाल
उप निरीक्षक न्यू आगरा विनोद कुमार
उप निरीक्षक थाना हरीपर्वत जितेंद्र प्रताप सिंह
प्रशिक्षु उपनिरीक्षक थाना शाहगंज प्रखर
प्रशिक्षु उपनिरीक्षक कमला नगर प्रशांत कुमार

इनपर भी गिरी भ्रष्टाचार
सिकंदरा में सिपाही पवन कुमार, देशराज कुशवाह, अमित कुमार, कमला नगर में महिला सिपाही आरती, एत्माउद्दौला में सौरभ, शाहगंज में श्यामसुंदर, न्यू आगरा में मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार, हरीपर्वत में सिपाही रिंकू, अजीत और विकास, जगदीशपुरा में कुलदीप कुमार, मंटोला में सागर, न्यू आगरा में सिपाही सचिन पाल, न्यायिक कार्य में लापरवाही पर एसीपी न्यायालय में तैनात सिपाही दीपचंद्र को निलंबित किया गया है।

About The Author