Sat. Apr 26th, 2025

UP NEWS: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर- ट्रॉली से टकराई श्रद्धालुओं की कार, दुर्घटना से 4 भक्तजनों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले (Mathura) में एक भीषण हादसा हुआ है। जिले के फरह क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन परिक्रमा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर- ट्रॉली से टकरा गयी। ठोकर इतना ताबड़तोड़ था की ट्रैक्टर- ट्रॉली भी पलट गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 अन्य घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने मदद के लिए घटनास्थल तक की दौड़ लगा दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच में जुट गई है।

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने तत्काल घायलों को फरह अस्पताल के अलावा आगरा और मथुरा के अस्पतालों में पहुंचाया। बताया गया है कि शेरपुर, भिंड, मध्य प्रदेश के करीब 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु गोवर्धन परिक्रमा लगा कर लौट रहे थे तभी रैपुरा जाट के समीप हादसा हुआ। सूचना के बाद मौके पर सीओ रिफाइनरी एवं एसपी सिटी भी पहुंच गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार में सवार श्रद्धालु राजस्थान के भरतपुर जिले के उबार गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर- ट्रॉली में सवार लोग मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के शेरपुर गांव के हैं, ये लोग भी परिक्रमा करने गोवर्धन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कार की टक्कर इतनी जबरस्त थी कि ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लगभग सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है, मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

About The Author