UP News: पीएम आवास की चाबी लेते ही महिला बोलीं- 30000 रिश्वत देकर मिला लाभ
UP News: सांसद ने एक महिला को भी उसके PM आवास की चाबी सौंपी और पूछा कि किसी ने इसके लिए पैसे तो नहीं लिए। जिसके जवाब में महिला ने कहा कि उससे इसके बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत ली गई है।
UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त में पक्का मकान दिया जाता है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश में पीएम आवास लाभार्थियों को पक्के मकान की चाबी सौंपी गई। सांसद ने एक महिला को भी उसके PM आवास की चाबी सौंपी और पूछा कि किसी ने इसके लिए पैसे तो नहीं लिए। जिसके जवाब में महिला ने कहा कि उससे इसके बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत ली गई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने आज पीएम आवास लाभार्थियों को चाबी सौंपी। उन्होंने चाबी सौंपते समय एक महिला से पूछा कि क्या उसे किसी को कोई पैसा देना पड़ा जिस पर उसने कहा कि उनसे इसके बदले में पैसे लिए गए। महिला ने दावा किया कि पीएम आवास योजना के तहत घर पाने के लिए उसे 30,000 रुपए देना पड़ा।
महिला का जवाब सुनते ही सांसद ने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में आप बताइएगा। महिला का जवाब सुनते ही सांसद ने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में आप बताइएगा।
भाजपा सरकार में रिश्वत से मिल रहा गरीबों को मकान !
बदायूं में भाजपा सांसद के पूछने पर महिला ने बताया कि 30 हज़ार रिश्वत देने के बाद मिला प्रधानमंत्री आवास।
जनता को लाभ देने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही सरकार, शर्मनाक।
ज़ीरो टॉलरेंस सिर्फ नाम का, घूसखोरी चरम पर। pic.twitter.com/WJq2UxkbhX
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 19, 2024