UP News: “सदियों की प्रतीक्षा के उपरांत भारत में हो रहे इस नवविहान को देख वर्तमान आनन्दित हो उठा” – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
UP News: सदियों की प्रतीक्षा के उपरांत भारत में हो रहे इस नवविहान को देख अयोध्या समेत भारत का वर्तमान आनन्दित हो उठा है।
UP News: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके बाद 23 जनवरी को मंदिर को लोगों के लिए खोला जाएगा और हर कोई अपने आराध्य के दर्शन कर सकेगा। सीएम योगी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद भारत में नवविहान हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के उपरांत भारत में हो रहे इस नवविहान को देख अयोध्या समेत भारत का वर्तमान आनन्दित हो उठा है। भाग्यवान है हमारी पीढ़ी जो इस राम-काज का साक्षी बन रही है और उसमें भी बड़भागी हैं वो जिन्होंने सर्वस्व इस काम-काज के लिए समर्पित किया है और करते चले जा रहे हैं।
बता दें कि अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देशभर का माहौल भक्तिमय हो गया है। सिर्फ श्रीराम मंदिर को ही नहीं, पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। भक्तों का हर्ष और उल्लास देखते ही बन रहा है।