Wed. Jul 2nd, 2025

UP Loksabha Election : यूपी लोकसभा चुनाव के लिए 8 सीटों पर जारी है मतदान, 80 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

UP Loksabha Election :

UP Loksabha Election : यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज यूपी के 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है।

UP Loksabha Election : लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों में 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक 25.20 फीसदी मतदान हो गया। सर्वाधिक 29.84% वोटिंग सहारनपुर संसदीय सीट और सबसे कम 20.71% रामपुर में हुई। पहले फेज में UP की कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट में वोट पड़ रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलनी है।

अब तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा सीट  मतदान प्रतिशत 
सहारनपुर सीट 29.84 फीसदी
नगीना सीट 26.89 फीसदी
पीलीभीत सीट 26.94 फीसदी
कैराना सीट 25.89 प्रतिशत
बिजनौर सीट 25.50 फीसदी
मुरादाबाद सीट 23.35 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट 22.62 प्रतिशत
रामपुर सीट 20.71 प्रतिशत

About The Author