UP Loksabha Election : यूपी लोकसभा चुनाव के लिए 8 सीटों पर जारी है मतदान, 80 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

UP Loksabha Election :

UP Loksabha Election : यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज यूपी के 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है।

UP Loksabha Election : लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों में 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक 25.20 फीसदी मतदान हो गया। सर्वाधिक 29.84% वोटिंग सहारनपुर संसदीय सीट और सबसे कम 20.71% रामपुर में हुई। पहले फेज में UP की कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट में वोट पड़ रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलनी है।

अब तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा सीट मतदान प्रतिशत 
सहारनपुर सीट29.84 फीसदी
नगीना सीट26.89 फीसदी
पीलीभीत सीट26.94 फीसदी
कैराना सीट25.89 प्रतिशत
बिजनौर सीट25.50 फीसदी
मुरादाबाद सीट23.35 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट22.62 प्रतिशत
रामपुर सीट20.71 प्रतिशत

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews