Sun. Sep 14th, 2025

UP Fire News : बागपत के अस्पताल में लगी आग, बच्चों समेत 12 मरीज़ों को किया रेस्क्यू

UP Fire News

UP Fire News : उत्तरप्रदेश के बागपत में एक अस्पताल में आग लग गई। इस दुर्घटना में बच्चों समेत 12 मरीज़ों को रेस्क्यू किया गया।

UP Fire News : बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई। जहां जिले के बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बने आस्था अस्पताल में आग लग गई थी। बताया जाता है कि आग ऊपर की मंजिल पर भड़क गई थी, जिससे मरीजों के बीच भगदड़ मच गई। लेकिन दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर समय पर काबू पा लिया। अस्पताल में भर्ती बच्चों समेत सभी 12 मरीजों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हादसे की पुष्टि की।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण अभी पता नहीं हैं। आग लगने की सूचना पर SDM अमरचंद वर्मा, CO सविरत्न गौतम मौके पर पहुंचे। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट पाया गया है। अस्पताल की जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें कबाड़ भरा हुआ था। इस मामले में अस्पताल संचालक की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।

अस्पताल के पास नहीं थी NOC
जिलाधिकरी ने बताया कि अस्पताल में आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे, लेकिन उन्हें चलाने वाले वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल की जिस तीसरी मंजिल में आग लगी उसकी एNOC नहीं थी। अस्पताल की सिर्फ दो मंजिल की NOC थी। फायर विभाग ने 15 दिन पहले अस्पताल को नोटिस भी जारी किया था। उनका कहना है कि मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को दिल्ली में हुई थी आगजनी
बीते शनिवार पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में भी शनिवार को भीषण आग लगी जिसकी वजह से सात बच्चों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ मासूमों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

About The Author