UP Accident: गंगास्नान करने गए श्रद्धालुओं की ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

UP Accident: उत्तरप्रदेश में गंगास्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्राली तालब में गिरने से 15 लोगों की मौत हो गयी है। सीएम ने योगी ने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। गंगास्नान के लिए श्रद्धालुओं की ट्राली तालाब में गिर गयी जिसमे 15 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। इस ट्राली में बच्चे भी सवार थे। बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन को बचाने के चलते ये हादसा हुआ और ट्राली तालाब में गिर गयी जिससे 8 बच्चों और 7 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत की आशंका है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये लोग कादरगंज गंगा घाट जा रहे थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचाव कार्य किया जा रहा है। हादसा होते ही आस-पास मौजूद लोग मदद करने के लिए दौड़े। इस घटना में घायल हुए लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
जिलाधिकारी ने दिया बयान…
कासगंज जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने बताया “शनिवार करीब 11.30 बजे एटा से ट्रॉली में श्रद्धालु आ रहे थे. दुर्भाग्यपूर्ण ट्रॉली पलट गई. उसमें करीब 25 से 30 लोग सवार थे. ग्रामीणों ने लोगों को बाहर निकाला. अभी तक 14-15 लोगों की मौत हो गई.”
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का तुरंत इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी मृतकों के परिवार को 2 लाख रूपये व घायलों को 50 हज़ार रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही सीएम ने एक्स पर लिखा,”जनपद कासगंज में सड़क सुरघटना में हुयी जनहानि अत्यंत ह्रदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”