Thu. Jul 3rd, 2025

UP Accident News : कन्नौज में आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, बस चालक सहित चार लोगों की गई जान

UP Accident News :

UP Accident News : कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की जान चली गई।

UP Accident News : कन्नौज : कन्नौज जिले में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पालक झपकते ही स्लीपर बस के चालक सहित चार लोगों की जान चली गई। हादसे की आवाज सुनकर पिपरौली गांव के लोग एक्सप्रेसवे की ओर दौड़ पड़े और घायलों को बस से निकालना शुरू करते हुए यूपीडा कर्मियों और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हादसे की जानकारी पर डीएम शुभ्रांत शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी डॉ. संसार सिंह, सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

सुबह-सुबह हुआ हादसा
गोरखपुर से दिल्ली के लिए सफर कर रहे लोग मंगलवार की अलसुबह करीब 04.30 बजे बस में नींद की हालत में थे। कई यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। इस बीच एक्सप्रेसवे पर ठठिया के करीब हुए हादसे के दौरान अचानक से एक तेज आवाज हुई और बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कोई कुछ समझ पाता, तब तक अपनी-अपनी सीट पर सो रहे यात्री इधर-उधर लुढ़कने लगे।

मदद के लिए दौड़े ग्रामीण
हादसे के दौरान किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिल रहा था। हादसे की आवाज सुनकर एक्सप्रेसवे के ग्राम पिपरौली के ग्रामीण बस की ओर दौड़ पड़े। अंधेरा होने के कारण लोगों को कुछ देर तक समझ नहीं आया। हादसे की जानकारी पर यूपीडा कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

चार को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गोरखपुर से दिल्ली जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ठठिया के पिपरौली गांव के पास स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। बस डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में चल रहे ट्रक में सामने से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों व ठठिया थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। करीब 34 घायलों को भर्ती इलाज किया गया।

About The Author