सुबह-सुबह हुआ हादसा
गोरखपुर से दिल्ली के लिए सफर कर रहे लोग मंगलवार की अलसुबह करीब 04.30 बजे बस में नींद की हालत में थे। कई यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। इस बीच एक्सप्रेसवे पर ठठिया के करीब हुए हादसे के दौरान अचानक से एक तेज आवाज हुई और बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कोई कुछ समझ पाता, तब तक अपनी-अपनी सीट पर सो रहे यात्री इधर-उधर लुढ़कने लगे।
मदद के लिए दौड़े ग्रामीण
हादसे के दौरान किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिल रहा था। हादसे की आवाज सुनकर एक्सप्रेसवे के ग्राम पिपरौली के ग्रामीण बस की ओर दौड़ पड़े। अंधेरा होने के कारण लोगों को कुछ देर तक समझ नहीं आया। हादसे की जानकारी पर यूपीडा कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
चार को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गोरखपुर से दिल्ली जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ठठिया के पिपरौली गांव के पास स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। बस डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में चल रहे ट्रक में सामने से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों व ठठिया थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। करीब 34 घायलों को भर्ती इलाज किया गया।