Sun. Sep 14th, 2025

UP Accident News : यूपी में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने कार और ऑटो को रौंदा

UP Accident News

UP Accident News : उत्तरप्रदेश से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक रोडवेज बस ने कार और ऑटो को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

UP Accident News : फ़िरोज़ाबाद : उत्तरप्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक रोडवेज बस ने एक कार और ऑटो को रौंद दिया। बताया जाता है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 8 लोगों के घायल होने की भी खबर है। बता दें कि फ़िरोज़ाबाद के थाना राजावली क्षेत्र में ताजपुर चौकी के समीप दोपहर करीब 12:30 बजे अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला और बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अभी तक तीनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि हादसे में आठ लोग घायल हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। राजावली थाना प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि रजावाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई थी, उसने आगे चल रही कार व ऑटो में टक्कर मार दी।

About The Author