Raipur Nagar Nigam News : मोहल्ले-कालोनी की सड़कों पर चार पहिया वाहनों का बेजा कब्जा आम नागरिक परेशान, नगर निगम सो रहा

Raipur Nagar Nigam News :
Raipur Nagar Nigam News : मूकदर्शक पार्षद, निगम सफाई कर्मी नजर अंदाज करते हैं
Raipur Nagar Nigam News : नगर निगम शहर की तमाम सड़कों-चौराहों को इन दिनों Raipur Nagar Nigam News बाकायदा बुलडोजर, जेसीबी लेकर अवैध कब्जों से मुक्त किया जा रहा है। जिसकी लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं। सड़कों पर इससे आवागमन सहज हो रहा है। किंतु शहर के अंदर सैकड़ो मोहल्ले -कालोनी की सड़कों पर, पूरक मार्गों पर धड़ल्ले से रसूखदार अपनी चार पहिया खड़ी कर आधी से ज्यादा सड़क घेर रहे हैं। जिससे मोहल्ले- कालोनी वासियों को आने-जाने, सुबह-शाम टहलने में परेशानी होती है। तो वही कई मर्तबे एंबुलेंस बुलाने पर उन्हें निकलने-पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। निगम इस मामले में वर्षों से सो रहा है।
ज्यादातर लोगों को घरों में पार्किंग नहीं बनाई है। जबकि आय बढ़ने से या लोन सुविधा की वजह से चार पहिया वाहन खरीद लिए हैं। ऐसे लोग अपनी वाहन मोहल्ले-कालोनी की सड़कों पर खड़ी कर 10-12 घण्टे या दिन भर आधी सड़क कब्जाए रहते हैं। कुछ लोगों ने पार्किग बनाई है। पर वे लोग अपनी पार्किंग में गाड़ी खड़ी न कर बाहर गेट से लगा सड़क घेरे हैं। इस पर आपत्ति जताने पर आए दिन झगड़ा होता है। रही सही जगह मोहल्ले-कालोनी में खुले कपड़े प्रेस करने वालों,सब्जी ठेला लगाने वालों, पंचर बनाने वालों या घरों से व्यवसाय करने वालों या या किराए पर दी गई दुकानों की वजह से पूरी हो जा रही है।
जिसके समान, वाहन बाहर सड़क पर कब्जा किए रहते हैं। तमाम पार्षद इन्हें नजरअंदाज करते हैं। ऐसे लोग निगम को किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं देते। निगम की सफाई कर्मी इनका विशेष ख्याल रखते हैं। जिन्हें इनसे थोड़ी-बहुत रकम हर माह सफाई के नाम पर मिल जाती है। कई सफाई कर्मी तो अपना काम छोड़ इन दुकानदारों के दुकानों शॉप, कार्यालयों में साफ-सफाई करते हैं। सफाई सुपरवाइजर या टाइम कीपर भी इनसे उगाही करते हैं। बहरहाल आम मोहल्ले- कालोनी वासी इस सबसे व्याथित, परेशान है