Tue. Jun 17th, 2025

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का इंदौर दौरा ‘महिला सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान’ पर करेंगी चर्चा

smriti irani

smriti irani

इंदौर. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज इंदौर पहुंचेंगी। वे यहां आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों के सामने केंद्र सरकार की नारी सशक्तिकरण पर आधारित एक रिपोर्ट पेश करेंगी। आपको बता दें कि यह रिपोर्ट केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर आधारित है। नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान विषय पर आधारित यह रिपोर्ट पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) ने तैयार की है।

स्मृति ईरानी 24 जून को दोपहर में दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगी। यहां वे दोपहर करीब 2 बजे होटल श्रीमाया में आयोजित की जाने वाली कॉन्क्लेव में भाग लेंगी। कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री की ओर से मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) की ओर से केंद्र सरकार की योजनाओं पर तैयार की गई ‘नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान’ रिपोर्ट पेश करेंगी।

रिपोर्ट में 9 वर्ष में महिला सशक्तिकरण का हाल
जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट में पीपीआरसी ने पिछले 9 साल में महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बाद स्थिति कितनी बदली है, इसका विस्तृत ब्योरा दिया है। कार्यक्रम में पीपीआरसी के निर्देशक रिपोर्ट की पीपीटी प्रस्तुति देंगे।

महाकाल में करेंगी दर्शन
कॉन्क्लेव का कार्यक्रम खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगी। वे यहां श्री महाकाल के दर्शन करेंगी। उज्जैन से लौटकर शाम 5 बजे वे बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी।

About The Author