Thu. Jul 3rd, 2025

CAA Notifications : ‘CAA कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा’, विपक्ष पर बरसे केंद्रीय गृह मंत्री…

CAA Notifications :

CAA Notifications : गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षों के द्वारा किये गए विरोध पर जवाब दिया कि CAA कानून वापस नहीं लिया जायेगा। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये स्पष्ट किया।

CAA Notifications : नई दिल्ली : देश में CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है। इसे लेकर हो रही राजनीति के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा। एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, ‘CAA कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा। हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे।’ इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आश्वासन दिया था कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम में किसी की भी नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है।

नहीं छिनेगी किसी की नागरिकता
नागरिकता छीनने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि CAA किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि ये नागरिकता देने के लिए है। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग अखंड भारत का हिस्सा थे, उन्हें नागरिकता दी जाएगी। साथ ही CAA के टाइमिंग की बातों को लेकर उन्होंने कहा-‘ओवैसी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत सभी विपक्षी दल झूठ की राजनीति कर रहे हैं। टाइमिंग का कोई सवाल ही नहीं है. बीजेपी ने 2019 में अपने घोषणापत्र में कहा था कि वह सीएए लाएगी और अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देगी।’

राजनितिक फायदे के लिए नहीं कर रहे लागू
अमित शाह ने कहा कि सीएए देश के हित में है और हम राजनीतिक फायदे के लिए इसे लागू नहीं कर रहे हैं. सीएए को लेकर विदेशी मीडिया में उठ रहे सवाल पर अमित शाह ने कहा कि जो भी देश सवाल उठा रहे हैं, क्या उनके देश में ट्रिपल तलाक, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, अनुच्छेद 370 है? वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट आने पर क्या भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार संविधान बदलेगी?

विपक्ष पर बरसे
अमित शाह ने साफ लफ्जोंं में कहा कि हम कुछ भी अनुचित नहीं करेंगे। कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि जब इन्होंने अनुचित काम किया तो जनता ने इनको हरा दिया। शाह ने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वे सीएए को लागू करने में रुकावट पैदा न करें. अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की वजह से वे आपा खो बैठे हैं।

PM मोदी ने जो कहा वो पत्थर की लकीर
केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका इतिहास है जो बोलते हैं वो करते नहीं, मोदी जी का इतिहास है जो BJP या PM मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है। मोदी की हर गारंटी पूरी होती है। विपक्ष के पास और कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में राजनीतिक फायदा था, तो क्या हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? अमित शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भी हमारे राजनीतिक फायदे के लिए था, हम 1950 से कह रहे थे कि हम धारा 370 हटा देंगे। उनका इतिहास है जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं।

About The Author