लोकसभा में पास होगा यूनियन बजट 2025-26, BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप

शुक्रवार को लोकसभा में यूनियन बजट 2025-26 को पास करने की प्रक्रिया होगी। भारतीय जनता पार्टी ने इस अहम दिन को देखते हुए सभी ने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है।
संसद में बजट सत्र के दूसरे भाग के तहत आज शुक्रवार को बड़ा दिन होने वाला है। लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट को पास किया जाना है। इस प्रक्रिया के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है और लोकसभा में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा है।
गिलोटिन प्रक्रिया अपनाई जाएगी
भाजपा ने सांसदों को जारी किए गए व्हिप में कहा है- “लोकसभा में सभी भाजपा सांसदों को सूचना दी जाती है कि शुक्रवार को बजट 2025-26 की विभिन्न मांगों को पारित करने के लिए गिलोटिन किया जाएगा। इसलिए लोकसभा में भाजपा के सभी सांसदों से अनुरोध है कि वे पूरे दिन सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें।” आपको बता दें कि हर साल बजट को पास कराने के लिए सत्ताधारी पार्टी अपने सांसदों को व्हिप जारी करती है।
क्या होती है गिलोटिन प्रक्रिया?
दरअसल, गिलोटिन को संसद में एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जाता है। गिलोटिन का इस्तेमाल किसी विधेयक को चर्चा की अनुमति दिए बिना पारित करवाने में तेजी लाने के लिए किया जाता है। अगर सरकार किसी विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराना चाहती है और विपक्ष इसमें देरी कर रहा है तो संसद में गिलोटिन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।
गुरुवार को हुआ जमकर हंगामा
गुरुवार को संसद में एक बार फिर से काफी हंगामा देखने को मिला था। DMK पार्टी के सदस्य नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा में पहुंचे। इसके बाद हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को दो बार के स्थगन के बाद शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर अपराह्न दो बजे तक और इसके बाद दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।