Sun. Jul 6th, 2025

PM Modi Jammu Visit: ‘कमल का कमाल…70 साल का अधूरा सपना अब होगा पूरा-पीएम मोदी

पीएम मोदी जम्मू (PM Modi Jammu Visit ) के मौलाना आजाद स्टेडियम में सभा को संबोधित किया।

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के (PM Modi Jammu Visit ) मौलाना आजाद स्टेडियम में विशाल रैली को संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे। पीएम ने साढ़े तीस हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए।

कई स्कूलों में छुट्टी घोषित
दूसरी ओर शहर में कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं विश्वविद्यालय ने 20 फरवरी मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित करने के आदेश दिए हैं। स्थगित होने वाली परीक्षाओं में एमबीबीएस फाइनल पार्ट सेकेंड प्रोफेशनल रेगुलर, यूजी तीसरा सेमेस्टर नान सीबीसीएस – डीडीइ व प्राइवेट, बीएएमएस चौथा साल प्रोफेशनल रेगुलर और एलएलबी पांच साल पहला सेमेस्टर रेगुलर व प्राइवेट शामिल हैं।

हाथों में राम मंदिर के बैनर लेकर रैली में पहुंच रहे हैं लोग
वहीं जम्मू शहर के कुछ प्राइवेट स्कूल व डिग्री कॉलेज भी सुरक्षा की दृष्टि व वीवीआइपी मूवमेंट, रूट में बदलाव को देखते हुए बंद रहेंगे। यह कदम विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए उठाया है ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

About The Author