Tue. Jul 1st, 2025

संभावित, घोषित प्रत्याशियों से बेरोजगार को काम सितंबर में मिलने लगेगा.. !

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए अब अधिकतम 3 माह का वक्त रह गया है। अनुमान है कि नवंबर आखिरी हफ्ते में एकाध-दौर का मतदान हो जाए।

प्रदेश में चुनावी सुगबुगाहट तो जून-जुलाई से शुरू हो गई थी। अगस्त में प्रत्याशी चयन के लिए प्राथमिक चरण शुरू हो गया है। उधर बसपा-भाजपा ने कुछ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। चर्चा है कि भाजपा- दूसरी छोटी सूची शायद सितंबर पहले हफ्ते तक घोषित कर देगी। तो वहीं कांग्रेस पहले-दूसरे हफ्ते में 2 चरण में कुछ उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

खैर ! सितंबर अंत तक दोनों प्रमुख पार्टी कांग्रेस समेत अन्य 6 दल भी अपने पूरे प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं। प्रत्याशी चयन के पहले चरण के साथ बेरोजगार, घुमंतू, गली-मोहल्ले, कॉलोनी स्तर के छुट्ट भैय्ये बेरोजगार को काम सितंबर पहले हफ्ते से मिलने लगेगा। टिकट दावेदारी इन्हें कुछ खर्चा दे साथ रखेंगे दूसरे हफ्ते मांग बढ़ने के साथ बेरोजगारों की पूछ-परख बढ़ जाएगी। लिहाजा दिन भर का खर्चा ज्यादा मांगेंगे। सितंबर अंत तक प्रत्याशी घोषित हो चुके होंगे तब सीधे-प्रचार प्रसार की बात की जाएगी।खर्चा फिर बढ़ेगा। यानी सितंबर से बेरोजगार लाखों युवाओं को संभावित, घोषित प्रत्याशी काम देने लगेंगे। अक्टूबर-नवंबर में तो इनकी चांदी रहेगी। दिसंबर पहले हफ्ते तक बल्ले-बल्ले फिर चुनाव परिणाम बाद देखा जाएगा। पाला बदलना है या फिर खाली-पीली।

About The Author