Ujjain: पुणे से आए भक्त ने बाबा महाकाल को चढ़ाया 7 किलो चांदी के आभूषण

Ujjain: पुणे से आए गौरी प्रसाद साहेब परदेसी ने चांदी का मुकुट, मुंडमाला, और कुंडल श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया है। मंदिर प्रबंध समिति के कोठार प्रभारी मनीष पंचाल ने उन्हें रसीद भी दी है। मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं।

Ujjain: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुणे से आए एक भक्त ने बाबा महाकाल को चांदी का आभूषण दान किया है। जो 7 किलो 182 ग्राम का है। जिसमे चांदी का मुकुट, मुंडमाला, और कुंडल शामिल है। जिसे मंदिर प्रबंध समिति के कोठार प्रभारी मनीष पंचाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रशांत त्रिपाठी सोनी ने बताया कि पुणे से आए गौरी प्रसाद साहेब परदेसी ने चांदी का मुकुट, मुंडमाला, और कुंडल श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया है। मंदिर प्रबंध समिति के कोठार प्रभारी मनीष पंचाल ने उन्हें रसीद भी दी है। मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्‍क अन्‍न, गौशाला, चिकित्‍सा आदि में भी श्रद्वालु अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं। समय–समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍यों और कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्‍तों को मंदिर में दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami