Wed. Jul 2nd, 2025

Maharashtra Politics: BJP के साथ सुलह को लेकर बोले उद्धव ठाकरे, कहा- नहीं जाएंगे पार्टी ख़त्म करने वालों के साथ

Maharashtra Politics:

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के 58 वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इस बीच उन्होंने कहा कि 9 जून को केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार आने वाली मोदी सरकार आगे जाकर गिर जाएगी।

Maharashtra Politics रायपुर। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह अब उन लोगों के साथ कभी नही जाएंगे जिन्होंने उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की। उनके इस वक्तव्य के साथ- भाजपा से संभावित सुलह की अटकलों पर विराम लग गया है।

दरअसल, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के 58 वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इस बीच उन्होंने कहा कि 9 जून को केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार आने वाली मोदी सरकार आगे जाकर गिर जाएगी। उसके स्थान पर तब ‘इंडिया’ गठबंधन नीत सरकार सत्ता संभालेगी।

उद्धव ठाकरे बोले- भाजपा के साथ कभी नहीं जाऊंगा

ठाकरे ने शिवसेना के दोनों गुटों के हाथ मिलाने और एनडीए में बने रहने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। ठाकरे ने कहा, वह उन लोगों के साथ कभी नहीं जाएंगे जिन्होंने उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की। 2024 लोकसभा चुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने नौ सीटें और शिंदे गुट ने सात सीटें जीतीं। वहीं इसी खेमे में दूसरी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने के शरद पवार गुट ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की जबकि शरद पवार के भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने मात्र एक सीट जीती है।

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी भाजपा यह खबर फैला कर अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है। कि शिवसेना (यूबीटी) सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल हो जाएगी। ठाकरे के इस ताजा-तरीन बयान ने फिलहाल, जारी उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि (यूबीटी ) सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल। गौरतलब, हो कि महाराष्ट्र में भाजपा को आम चुनाव में पूर्व की अपेक्षा कम सीटें मिली है। साथ ही वह (भाजपा) केंद्र में खुद बहुमत (272) नहीं जुटा पाई है। बल्कि एनडीए के अपने साथियों के साथ मिलकर बहुमत जुटाया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author