Uddhav Thackarey Offered : नितिन गडकरी को उद्धव ठाकरे ने दिया ऑफर, देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

Uddhav Thackarey Offered : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक खास ऑफर दिया है जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री को भाजपा छोड़कर महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया।
Uddhav Thackarey Offered : मुंबई : पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाजपा छोड़कर महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने चुनाव जितवाने की गारंटी भी दी। साथ ही कहा कि दिल्ली के आगे झुकने की जरूरत नहीं है।
उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी घमासान मच गया। बता दें कि भाजपा ने हफ्तेभर पहले लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को एमवीए से चुनाव लड़ने की पेशकश कर दी।
उन्होंने कहा भाजपा ने कृपाशंकर जैसे भ्रष्ट आदमी को टिकट दे दिया और जिसने अपनी आधे से ज्यादा जिंदगी भाजपा को दे दी, उसका कहीं जिक्र तक नहीं। महाराष्ट्र दिल्ली के आगे न कभी झुका है, न झुकेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज भी औरंगजेब के आगे कभी नहीं झुके। महाराष्ट्र उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहा है। राजनेताओं का कहना है कि भाजपा ने नितिन गडकरी को टिकट नहीं दिया, इसलिए विरोधी पार्टियां उन्हें अपने पाले में खींचने की कोशिश कर रही हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे की ओर से नितिन गडकरी को दिए ऑफर को हास्यास्पद बताया गया है। हालांकि इस ऑफर पर अभी तक नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इस ऑफर को मजाक बताते हुए कहा कि यह ऑफर ऐसा लग रहा है, मानो राह चलते व्यक्ति ने अमेरिका का राष्ट्र अध्यक्ष बनाने का ऑफर दिया हो। उद्धव की अपनी पार्टी का तो बैंड-बाजा बजा हुआ है। गडकरी भाजपा के दिग्गज नेता हैं। वे महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं और वहीं से चुनाव लड़ेंगे।