Wed. Jul 2nd, 2025

IED Blast In Dantewada: IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

IED Blast In Dantewada: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने बैनर, पोस्टर के नीचे आइईडी लगा रखी थी।

IED Blast in Dantewada: दंतेवाड़ा।  छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने बैनर, पोस्टर के नीचे IED लगा रखी थी, जिसकी चपेट में आने से जवान घायल हो गए है। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। नक्सली दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह की 23वीं वर्षगांठ मनाने बारसूर, पल्ली मार्ग पर बड़ी तादात में बैनर पोस्टर लगाए थे। यहीं बैनर पोस्टर वाली जगह पर नक्सलियों ने प्रेशर IED में लगा रखी थी जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।

नक्सली अक्सर जवानों को फंसाने के लिए जहां बैनर पोस्टर लगाते हैं, वहां IED भी लगाते हैं। नक्सलियों को ये मालूम होता है जवान बैनर पोस्टर निकालने जरूर आएंगे। नक्सली इस क्षेत्र में हफ्ते भर में दूसरी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हुए है। दो दिन पहले ही इसी क्षेत्र में मोबाइल टावर के जनरेटर में आगजनी की थी। साथ जिले के भांसी थाना क्षेत्र में भी 14 वाहनों में आगजनी कर दी थी। नक्सली पीएलजीए सप्ताह को लेकर जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगा पीएलजीए सप्ताह मनने का आह्वाहन कर रहे हैं।

About The Author