Bijapur Naxal Attack : नक्सलियों के प्लांट IED की चपेट में आए दो जवान, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

Bijapur Naxal Attack : नक्सलियों के भारत बंद के आह्वान के कारण अंदरूनी इलाकों में यात्री परिवहन प्रभावित रहा।
Bijapur Naxal Attack : नक्सलियों के भारत बंद के आह्वान के कारण अंदरूनी इलाकों में यात्री परिवहन प्रभावित रहा। बीजापुर,सुकमा और नारायणपुर जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में यात्री बसों के न चलने से लोग परेशान रहे, लेकिन इस दौरान कोई बड़ी वारदात की सूचना नहीं है। (cg naxal attack) भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पोटेनार के जंगलों में मुठभेड़ हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम नक्सल ऑपरेशन पर भेजी गई थी। जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार के जंगलों में मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के घायल होने का अंदेशा है। (cg naxal’s) इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। (naxal attack) मुठभेड़ के दौरान एक जवान प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इसी बीच भैरमगढ़ के बेलचर और बासागुड़ा के तिम्मापुर से 5-5 किलो के दो आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिए गए।