एमपी खबर : परीक्षा से पहले ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तक पहुंच गए दो पर्चे, आरोपी प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में चल रही परीक्षा से पहले इसके दो पर्चे हासिल कर इसे विद्यार्थियों को मुहैया कराने के मामले में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। बताया गया कि आरोपी की पहचान शहर के एक निजी महाविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में पदस्थ भुवनेश सिंह पंवार के रूप में हुई है।
इस तरह किया गया पेपर आउट
कुछ दिन पहले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के प्रोफेसर की रिपोर्ट पर क्राइम ब्रांच ने बीकॉम प्रथम वर्ष का पेपर लीक करने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने मामले में रेडियंट कॉलेज के प्रोफेसर भुनेश पंवार को गिरफ्तार किया था। उससे मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने तिलकनगर थाने में पेपर जमा करने के पहले उसकी सील खोलकर उसका फोटो खींच लिया था। इसके बाद पेपर एक छात्र के माध्यम से दूसरे छात्रों तक पहुंचाया गया। आरोपी ने परीक्षा कार्य में अपनी ड्यूटी का अनुचित फायदा उठाते हुए “व्यावसायिक नियामक ढांचा” और “व्यावसायिक संगठन और सम्प्रेषण” के पर्चे परीक्षा से पहले हासिल कर लिए।
छात्रों को बेचे गए पेपर
पेपर लीक होने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने छपा हिस्सा हटा लिया था। बाद में यह पेपर छात्रों के माध्यम से वॉट्सऐप पर गेस पेपर बोलकर 500-500 रुपए में बेचा गया था। हालांकि मामले में जांच जारी है। यह बात भी सामने आई है कि प्रोफेसर ने यह पेपर अपने कुछ रिश्तेदारों को भी दिया था। इसके चलते यह भी आशंका है कि उसने उनके लिए ही यह पेपर लीक करवाया था। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।