प्रदेश के दो CMO निलंबित, एक ने की नाफरमानी तो दूसरे ने खरीदी में किया गोलमाल

रायपुर। नगरीय प्रशासन विभाग ने आज दो नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को सस्पेंड कर दिया। इनमें गौरेला पंचायत के सीएमओ अंकुर पांडेय के खिलाफ सीएम की घोषणा के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने का आरोप है। अंकुर पांडेय के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थीं। जिसकी जांच के बाद निलंबन की यह कार्रवाई की गई।
उधर चंद्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ मोहन विश्वकर्मा के खिलाफ खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत है। विश्वकर्मा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने टेबल-कुर्सी, LED लाइट की खरीदी में गड़बड़ी और प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता की है और जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है। जिसके चलते उन्हें निलंबित करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में संलग्न किया गया है।