Wed. Jul 2nd, 2025

STF अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले दो आरोपी, स्कॉर्पियो और नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : बरेली में एसटीएफ अधिकारी बन कर अवैध वसूली करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उनके कब्जे से काली स्कॉर्पियो, नकली पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में बिशारतगंज के गांव सिसौना निवासी हिमांशु और आंवला के मोहल्ला गंज कुरैशियान निवासी शिवम शर्मा हैं, दोनों आरोपी लखनऊ नंबर की काली स्कॉर्पियो पर एसटीएफ लिखकर घूम रहे थे, शनिवार रात एसटीएफ की टीम गांधी उद्यान के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक नकली पिस्टल, 315 बोर के आठ कारतूस बरामद हुए हैं.

पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसका भाई सेना में वाशरमैन है, लेकिन वह खुद को जेसीओ बताता है. जेसीओ के वर्दी में उन लोगों ने उसका फोटो भी अपने फोन में रखा हुआ था. दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

About The Author