Sun. Oct 19th, 2025

TVS ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर “TVS X”, जानिए फीचर्स और कीमत

भारत में अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी मांग हो रही है। जिसको देख काफी सारी कम्पनिया भारत की बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के रेस में शामिल हो गयी है। जैसे OLA, HERO, Ather, Avon और TVS जैसी कम्पनिया भी शामिल है। मार्किट में आ रही सारी गाड़ियां एक से बढ़कर एक है। सभी गाड़ियां अपने अलग अलग खूबियों से चर्चित है। लेकिन, भारत जैसे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने हल ही में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है। जिसका नाम निर्माताओं ने TVS X रखा है। जो कंपनी की खास टैगलाइन बॉर्न टू थ्रिल को वाकई जस्टिफाई करती है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 2.5 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर टीवीएस एक्स की झलक दिखाई। अब साबित हो गया कि टीवीएस ने इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हील मार्केट के साथ ही इंटरनैशनल मार्केट में भी आने वाले समय में तहलका मचा सकती है।

देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के बाद भी लोगो के बिच लोकप्रियता बटोर रहा है। ज्यादा कीमत होने के साथ ही इसमे कई सारे नए फीचर्स भी दिए गए है। जो कि आपको इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस स्कूटर को दुबई में एक ग्लोबल इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। पॉवर फुल बैटरी के साथ कंपनी का ऑल न्यू Xleton प्लैटफॉर्म है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की रखी गई है। इसके टायर्स 10.2 इंच का टीएफटी क्लस्टर के साथ दिए गए है। 140 किलोमीटर तक की रेंज वाले इस प्रीमियम स्कूटर को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

 

इसके साथ पोर्टेबल 950W चार्जर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 16,275 रुपये है। ग्राहकों को 3kW Smart X होम रैपिड चार्जर खरीदने का भी विकल्प मिलेगा। इस स्कूटर के साथ FAME इंसेंटिव अप्लिकेबल नहीं है। इसमें कंपनी की सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट के साथ ही डीआरएल और सिक्वेंशियल साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर के फ्रंट में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 195 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। टीवीएस एक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और दिसंबर से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी।

About The Author