Sun. Jul 6th, 2025

पहाड़ियों में सुरंग : नक्सलियों ने सामान छिपाने बना रखे थे बंकर, जवानों ने किया नष्ट

CG Naxal News

बीजापुर जिले के मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों से सुरक्षाबलों ने सुरंग और डम्प बरामद किया है। इस दौरान बंकर से नक्सल सामग्री बरामद कर डम्प छिपाने के जगह को नष्ट किया गया।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों से नक्सलियों का सुरंग मिला। कैम्प जीड़पल्ली से कोबरा 208 की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान मुर्कराजगुटटा की जंगल पहाड़ी में नक्सलियों के बंकरनुमा संरचना में छिपाया गया डम्प बरामद किया है।

डम्प को माओवादियों ने कांक्रीट आरसीसी स्लेब से बने बंकरनुमा कक्ष में छिपाकर रखा था। बंकरनुमा कमरा 20X08 फिट साईज का था। बंकर से माओवादियों के छुपाकर रखे गये 06 नग सोलर प्लेट, 06 नग जरकीन, 02 नग माओवादी वर्दी, 02 नग सिलिंग पंखा बरामद किया। कोबरा 208 की टीम ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मुर्कराजगुटटा की पहाड़ी जंगल से माओवादी डम्प छिपाने के 12 जगहों को खोजकर नष्ट किया।

Bijapur - Security forces - Tunnel - Dump
नक्सलियों द्वारा बनाया गया सुरंग

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी 

 

 

इसके पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगल से माओवादियों के हथियार बनाने का उपकरण, औजार, विस्फोटक सामग्री के साथ ही सोलर पैनल भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के बटालियन कोर एरिया में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।

About The Author