Tue. Jul 22nd, 2025

तनाव छोड़ भारत सामान्य खेल-खेले

आज मंगलवार को तीसरा वन डे मैच

वेस्टइंडीज। भारत-वेस्टइंडीज के मध्य तीसरा वन डे मैच आज मंगलवार को गयाना मे खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार रात 8बजे से प्रसारित होगा। भारत को बगैर तनाव के सामान्य खेल-खेलना होगा। अन्यथा विरोधी टीम को अप्रत्याशित लाभ मिलेगा।

गौरतलब हो कि भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया है। ऐसे में उस पर श्रृंखला बचाने अब बचे प्रत्येक मैच जीतने का दबाव है। परंतु प्रयोग के दौर से गुजरती टीम को तनाव को खूंटी पर टांग-स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। उसके पास शुभमन गिल, सूर्यकुमार, यशस्वी, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पण्ड्या जैसे मैच जीताऊ बल्लेबाज हैं।

तो इसी तरह हार्दिक पण्ड्या, यजुवेंद्र चाहल, अर्शदीप, मुकेश जैसे बेहतरीन गेंदबाज किसी भी मैच का रूख पलटने की क्षमता रखते हैं।

उधर वेस्टइंडीज के पास पूरन जैसा बेहतर बल्लेबाज है जो लगातार फार्म में बना हुआ है। फायर भी अच्छे बल्लेबाज हैं। पॉवेल खुद रन बनाने में सक्षम हैं। तो वही उनके गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हैं।

वेस्टइंडीज का प्रयास रहेगा कि भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर उसे हताश-निराश कर दे। और फिर वह मैच जीत सीरीज ही कब्जा ले। खैर ! उम्मीद है कि वेस्टइंडीज ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं होगी। और अच्छा मैच देखने को मिलेगा। पिच का मिजाज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है।

About The Author