Sun. Jul 6th, 2025

गुजरात अधिवेशन पर बोले टीएस सिंहदेव : कहा- जो काम नहीं करते वो कभी जगह छोड़ेंगे

गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- नए लोग किसी भी उम्र के हों परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए।

रायपुर। गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने काम नहीं करने वालों को हटाने पर कहा- जो काम नहीं करते वो खुद से कभी जगह छोड़ेंगे नहीं पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए।

टीएस सिंहदेव ने कहा- इसी आधार पर एक्शन, परिवर्तन खुलेआम होना चाहिए। मैं 72 साल का हूं मुझमें अभी भी ऊर्जा है। आगे उन्होंने कहा- नए लोग किसी भी उम्र के हों परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए। कोई युवा है और परफॉर्म नहीं कर पा रहा तो क्या मतलब।

About The Author