ट्रक ने इको वैन को मारी जोरदार टक्कर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। दानपुर के पास एक ट्रक ने ईको गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई है। हादसे के दौरान ईको गाड़ी पलटकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में ईको में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, डिबाई की दानपुर चौकी इलाके में सोमवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक इको कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पलटते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान शिनाख्त जनपद संभल के थाना धनारी गांव गढ़ा निवासी पुष्पेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, दो भाई नीरज कुमार और प्रमोद कुमार के रुप में किया गया।
बताया गया कि हाल ही में मृतक जितेंद्र कुमार ने इको कार खरीदी थी। सोमवार को जितेंद्र अपने साथी नीरज की पत्नी को उसके मायके अतरौली इलाके के गांव सलेमपुर में छोड़ने के लिए आया था। उनके साथ अन्य मृतक व घायल भी थे। रात में कार सवार अतरौली से वापस नोएडा लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।