Gujarat Bus Accident: अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर ट्रक-बस में टक्कर, 6 की मौत
Gujarat Bus Accident: पुलिस के अनुसार, लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी. हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ. 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाकी 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
Gujarat Bus Accident: गुजरात में आणंद के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और एक लग्जरी बस के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही बस पीछे से टक्कर लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार लोग नीचे फंस गए. आनंद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस सहित आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की.
राजस्थान जा रही थी बस
बता दें कि दुर्घटना के शिकार हुई लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी. सुबह साढ़े 4 बजे के करीब हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आणंद जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. जहां अन्य घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
पंचर होने के बाद हुई हादसे का शिकार
पुलिस के मुताबिक राजस्थान जा रही बस को टायर पंचर होने की वजह से उसे हाईवे के किनारे खड़ा किया गया था. बस का ड्राइवर, क्लीनर और यात्री बस के नीचे खड़े हुए थे इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. आणंद के एसपी गौरव जसानी ने बताया, ‘हादसा आणंद हुआ. छह लोगों की मौत हुई है। आठ यात्री घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.