जलप्रपातो, झीलों, जलाशयों, बांध में पर्यटक बढ़े
रायपुर छत्तीसगढ़। मानसून सीजन में पर्यटन सेवा क्षेत्र से जुड़े ट्रेवल्स वालों को इन दिनों अच्छे ग्राहक मिल रहे हैं। लोग बारिश के मध्य झरनों, जलप्रपात, झीलों, बांध आदि पर्यटन स्थल पर जाना पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मानसून सीजन में यूं तो पर्यटन सेवा का धंधा मंदा पड़ जाता है। जिसके पीछे की वजह अवकाश की कमी एवं कई लोग बारिश में घरों पर रहना पसंद करते हैं। पर कुछ वर्ग जिन्हें मानसून सत्र में घूमने-फिरने का आनंद लेना अच्छा लगता है वे पर्यटन कर रहें हैं। यथासंभव अवकाश के हिसाब से वे प्लान करते हैं।
आमतौर पर गंगरेल बांध, चित्रकोट समेत आधा दर्जन से अधिक जलाशयों बांधों, जलप्रपातों झीलों का लुत्फ उठाने लोग परिवार, दोस्त, यार, पड़ोसियों के साथ या सोसाइटी के लोग जा रहे हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो सुबह से निकलकर दिनभर पर्यटन स्थल पर घूम- फिर कर रात तक वापस हो रहे हैं।
पर्यटन सेवा देने वाले ट्रेवल्स विज्ञापन छपवाकर पाम्पलेट बांटकर एवं मोबाइल से मैसेज कर सेवा देने का प्रचार करते हैं। इनके पैकेज अलग-अलग है। जैसे चाय, नाश्ता, भोजन, ठहरने, रात्रि विश्राम, पर्यटन स्थलों की संख्या दूरिया आदि बहरहाल पर्यटन पर जाने वाले छतरी, बरसाती, टेंट लेकर जा रहे हैं। रिमझिम बारिश में वे उपरोक्त स्थलों में घूम- फिर रहें हैं।