Wed. Dec 31st, 2025

186 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर : एसपी ने जारी किया आदेश, देखिए लिस्ट

Transfer

अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक ने 186 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबकापुर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने योगेश पटेल ने 186 पुलिसकर्मियों के जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने नए पदस्थापना स्थलों पर जाने के निर्देश भी दिए हैं।

letter1
letter2
letter3
leteer4
letter5

About The Author