Civil Court Patna : पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफर फटा, तीन अधिवक्ता झुलसे, एक की मौत…
![Civil Court Patna :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/12c09f01-c8e8-40ee-b3b4-2a6dc3682823-1024x576.jpg)
Civil Court Patna : पटना सिविल कोर्ट परिसर स्थित ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ने के कारण अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में तीन अधिवक्ता बुरी तरह झुलस गए ओर एक की मौत हो गई।
Civil Court Patna : पटना : पटना के सिविल न्यायालय परिसर में बुधवार को जोर का का धमाका हुआ। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। ये घटना कोर्ट के परिसर में लगे ट्रांसफर के फटने से घटित हुई। बताया जाता है कि ट्रांसफर्मर का लोड बढ़ने से उसमे विस्फोट हो गया ओर आग लग गई। जब धुआं छंटा तो वहां एक लाश दिखाई पड़ी, जबकि दो बुरी तरह लहूलुहान नजर आए। इस हादसे में तीन वकीलों हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल वकीलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में एक वकील की मौत भी हो गई है। जिस वकील के मौत की खबर आ रही है, उसका नाम देवेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर से लगी आग को बुझाने में जुट गई। आस पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मेडिकल सहायता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है। इधर ब्लास्ट होने के बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया।
धरने पर बैठे वकील
घटना से आक्रोशित वकील कोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। वह हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है सुरक्षा ऑडिट कई सालों से नहीं हुआ है। ट्रांसफार्मर बहुत पुराना था, राजधानी के जिला न्यायालय में मुलभुत सुविधाओं का बहुत आभाव है। इस कारण मजबूर होकर वकीलों जहां-तहां बैठना पडता है। वकील पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि, मृतक वकील के परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए।