2 दर्जन ट्रेनें कैंसिल, यात्री परेशान

छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसिल, यात्री परेशान
रायपुर। इन दिनों पंजाब, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जाने या वहां से यहां आने वाले रेल यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। उक्त राज्यों के लिए जाने-आने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल है। जिसके पीछे वजह न्यू कटनी स्टेशन ब्लॉक है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रेल यात्री पिछले 4-6 माह से ट्रेनों के अचानक रदद् कर दिए जाने से व्यथित हैं। रेलवे मंडल उक्त मामले में विभिन्न प्रकार के कार्य गिरा दे रहा है। फिलहाल न्यू कटनी एवं झांसी स्टेशन के ब्लॉक की वजह से 24 ट्रेनों में हजारों यात्री व्यथित हैं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, गोंडवाना एक्सप्रेस, हम सफर एक्सप्रेस, आदि रदद् होने से यात्रियों के लिए समस्या खड़ी हो गई है उधर न्यू कटनी स्टेशन ब्लॉक से दर्जन भर ट्रेनें सीधे प्रभावित हो रही हैं। सारनाथ,नातनवा बेतवा, गरीबरथ जैसी ट्रेनें भी 21 सितंबर से रद्द रहेगी।
उपरोक्त मार्ग पर छत्तीसगढ़ के हजारों लोग चलते हैं। स्वाभाविक है की ट्रेनें कैंसिल होने से वे प्रभावित-रोषित हैं। उन्हें बसों-वायुयानों का उपयोग वैकल्पिक तौर पर करना महंगा पड़ रहा है। आम व्यक्ति तो वायुयान से आने-जाने की सोच तक नहीं रखता। बस में किराया डेढ़ गुना से अधिक पड़ता है। रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि अभी परेशानी है पर आगे जाकर अधोसरंचना में सुधार होने पर काफी सुविधा भी मिलेगी।
(लेखक डॉ. विजय)