Sat. Jul 5th, 2025

Train Canceled 2023 : छत्तीसगढ़ में आज से 4 दिनों के बीच डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द

Train Canceled 2023 :

Train Canceled 2023 :

Train Canceled 2023 : छत्तीसगढ़ में आज से डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी

Train Canceled 2023 : रायपुर समेत दीगर रेल मंडलों में तीसरी लाइन Train Canceled 2023 डालने क्षेत्र सेक्शनों में मेंटेनेंस कार्य, इंटरलॉकिंग, ब्लॉक आदि कारणों से ट्रेनों को रद्द करने या परिवर्तित मार्ग से चलाने का क्रम जारी है। आज 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी।

9 दिसंबर शनिवार को बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस रदद् 10-12 दिसंबर को बीकानेर बिलासपुर एक्स रद्द रहेगी। इसी तरह क्रमशः 10 को ओखा -शालीमार 12 को शालीमार ओखा10 को एलटीटी पूरी, 12 को पूरी एलटीटी, 9 को आज हटिया एलटीटी, 10-11 को एलटीटी-हटिया, 10 को तिरनेलवेली-बिलासपुर, 12 को बिलासपुर- तिरनेलवेली, 9 दिसंबर यानी आज सांतरागाछी -पुणे एक्सप्रेस, 11 को पुणे- सांतरागाछी, 11 को नांदेड़ -सांतरागाछी, 11 को सिकंदराबाद -रायपुर 9 से 12 को रायपुर- सिकंदराबाद, 10 को विशाखापट्टनम-एलटीटी, 11 को पुरी-गांधीधाम तथा, 11 को पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रेलवे ने तमाम यात्रियों से आग्रह किया है कि वे स्टेशन पहुंचने के पूर्व रायपुर समेत विभिन्न मंडलों के मध्य चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की पतासाजी मोबाइल से कर ले। जिससे उन्हें (यात्री को) परेशानी नहीं होगी।

( लेखक डॉ. विजय)

About The Author