Wed. Jul 2nd, 2025

MP BIG BREAKING : ट्रेनी IAS की पत्नी ने एनेस्थीसिया का ओवर डोज लेकर की आत्महत्या, गांधी मेडिकल कॉलेज में थी जूनियर डॉक्टर

भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से गायनेकोलॉजिस्ट में पीजी थर्ड इयर की जूनियर डॉक्टर सरस्वती (27 वर्ष) ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अपने बेडरूम में खुदकुशी कर ली। उन्होंने बेहोशी की दवाईयों व इंजेक्शन का ओवरडोज लिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतक जूनियर डॉक्टर के पति जयवर्धन चौधरी ट्रेनी आईएएस हैं। पति बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। आंध्रप्रदेश की रहने वाली सरस्वती ने ट्रेनी आईएएस जयवर्धन चौधरी से 2021 में लव मैरिज की थी। बीती रात मृतका डॉ. सरस्वती और उनके पति कहकशा अपार्टमेंट कोहेफिजा स्थित निवास में साथ थे।

आंध्रप्रदेश की रहने वाली सरस्वती ने ट्रेनी आईएएस जयवर्धन चौधरी से 2021 में लव मैरिज की थी। रविवार की देर रात उन्होंने बेहोशी की दवाइयों का इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर अपने बेडरूम में खुदकुशी कर ली। वह वर्तमान में 14 सप्ताह की प्रेग्नेंट थीं।

पता चला है कि बेंगलूरू से जूनियर डॉक्टर सरस्वती के भाई ने फोन किया था, काॅल रिसीव नहीं किया गया तो बहनोई जयवर्धन को काॅल कर बहन से बात कराने को कहा गया। आईएएस जब पत्नी के बेडरूम में पहुंचे तो पत्नी मृत हालत में बेड पर पड़ी हुई थी, जिसके बाद वे तत्काल उसे लेकर अस्पताल गए। यहां पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

About The Author