Tue. Jul 1st, 2025

Train Canceled: 21 से 26 जून तक रद्द रहेंगी ये पैसेंजर ट्रेनें, देखें लिस्ट

CG Train Cancelled:

Train Canceled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के आरवीएच-आरएसडी सेक्शन में प्रीएनआइ, एनआइ दोहरीकरण कार्य का कार्य चल रहा है। जिस वजह से इस रूट पर 21 जून से 26 जून तक 4 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों के टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।

Train Canceled: रायपुरः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में विकास कार्य के कारण आए दिन ट्रेनों को रद्द कर दिया जा रहा है। जिसके की सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर रेलवे ने 21 से 26 जून तक कई पैसेंजर ट्रेनों रद्द कर दिया है। जिसे लेकर रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के आरवीएच-आरएसडी सेक्शन में प्रीएनआइ, एनआइ दोहरीकरण कार्य का कार्य चल रहा है। इसी कारण इस रूट पर चलते 21 जून से 26 जून तक कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यात्री होंगे परेशान

  • अभनपुर-रायपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 68761) – 22 से 26 जून तक बंद।
  • रायपुर-अभनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 68762) – 22 से 26 जून तक बंद।
  • टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58217) – 21 से 25 जून तक बंद।
  • रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58218) – 22 से 26 तक बंद।

कुछ ट्रेनें की गई रीशेड्यूल

पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने के साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा का भी रेल प्रशासन की ओर से ध्यान रखा गया है। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों को तय समय से देरी से चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें रायपुर-जुनारगढ़ रोड पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58207) 22 जून और 23 जून को रायपुर से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।

यात्रियों के लिए सलाह

साथ ही रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक सलाह भी जारी की गई है। जिसमें रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लेने की बात कही है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशनों पर जानकारी प्राप्त करने की अपील की है। जिससे की जानकारी के अभाव में किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े।

About The Author