Tue. Jul 1st, 2025

Train Fare Hike: रेल यात्रियों को लगा झटका, रायपुर से दिल्ली के बीच सफर हुआ महंगा

Train Ticket Price: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, जहां भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से रेल यात्रा महंगी कर दी है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होगी। आइए जानते हैं कि रेलवे के इस फैसले के बाद रायपुर से दिल्ली के बीच सफर कितना महंगा हुआ है।

Train Fare Hike: रायपुर: एक जुलाई से रेल यात्रा महंगी होने जा रही है, हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होगी। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जा रही है। इसका मतलब है कि अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं तो नॉन-एसी में पांच रुपये और एसी में 10 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं। वहीं 1,000 किलोमीटर के सफर पर एसी में 20 रुपये और नान-एसी में 15 रुपये तक टिकट महंगी होगी।

रेलवे ने पिछले 5 सालों से टिकट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। इससे पहले 2020 में कीमतें बढ़ाई गई थीं। बढ़ते खर्च और रखरखाव की लागत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है ताकि आम यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े। उदाहरण से ऐसे समझें कितना अतिरिक्त किराया देना होगा।

गोंडवाना एक्सप्रेस (12409) में

दूरी- 1,239 किमी, जनरल: लगभग 12.39 रुपये अतिरिक्त। स्लीपर क्लास: लगभग 12.39 रुपये अतिरिक्त। एसी-3 टियर: लगभग 24.78 रुपये अतिरिक्त। इस तरह से रायपुर से दिल्ली के बीच सफर किया तो 12 और एसी में 24 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।

तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव

1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। यानी, आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। इसके अलावा, 15 जुलाई से आधार-बेस्ड ओटीपी वेरिफिकेशन भी करना होगा। रेलवे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल टिकट सही यात्रियों को ही मिलें और कालाबाजारी रुके।

किन ट्रेनों पर लागू होगा किराया?

रेलवे ने सभी जोन को कह दिया है कि मीडिया, घोषणाओं और नोटिस के जरिए इस परिवर्तन की जानकारी दी जाए। स्टेशनों पर नई किराया सूची को प्रदर्शित भी किया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। रेलवे ने जो किराया बढ़ाया है, वह शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच एवं एसी विस्टाडोम आदि ट्रेनों में प्रभावी होगा।

About The Author