Train Cancelled : नागपुर रेल लाइन में ब्लॉक, 24 बड़ी एक्सप्रेस हुई कैंसिल

CG Train Cancelled : कटनी रेल लाइन पर अनूपपुर सेक्शन में तीसरी लाइन के लिए 18 फरवरी से ब्लॉक चल रहा है।
Train Cancelled : कटनी रेल लाइन पर अनूपपुर सेक्शन में तीसरी लाइन के लिए 18 फरवरी से ब्लॉक चल रहा है। इससे 24 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है। (train cancellation)इस लाइन का ब्लॉक 27 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है तो दो दिन नागपुर रेल लाइन पर रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इसलिए शनिवार को दिनभर रेल यात्री परेशान हुए। (train cancellation) उन्हें किसी तरह एक्सप्रेस ट्रेनों में आवाजाही करनी पड़ी है। इसी तरह की परेशानी का सामना रविवार को भी यात्रियों को करना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे प्रशासन गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन के लिए गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का कार्य करा रहा है। इस के लिए नागपुर रेलवे लाइन पर दो चरणों में ब्लॉक लिया है।
Railway Railway Update : 24 और 25 फरवरी को तथा 6 एवं 7 मार्च को साढ़े तीन घंटे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। जिन ट्रेनों को शनिवार को रद्द किया गया था, वही ट्रेनें अब 6 मार्च को कैंसिल रहेंगी। 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर, (raipur railway update) 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर, 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर, (railway alert) 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंज, 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, 08713 गोंदिया-गोंदिया-इतवारी मेमू, 08716 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, (railway alert) 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस, 5 मार्च को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, 7 मार्च 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 7 मार्च को 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित गाडियां
Railway Railway Update : 6 मार्च को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।