Sun. Sep 14th, 2025

Train Canceled 2023 : रेलवे ने छत्तीसगढ़ में गोंडवाना समेत 5 ट्रेनें रद्द कर दीं

Train Canceled 2023 :

Train Canceled 2023 :

Train Canceled 2023 :  छत्तीसगढ़ में ट्रेन रदद्

Train Canceled 2023 : रेलवे ने बताया है कि बुदनी,मिडघाट, चौक एवं बरखेड़ा स्टेशनों Train Canceled पर प्री नॉन एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलने की वजह से 5 ट्रेनें रदद् कर दी गई हैं।

रदद् की गई ट्रेनों में निजामुद्दीन -रायगढ़, गोंडवाना रदद् रहेगी। 8-9 दिसंबर को रामगढ़ निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 6, 7, 8 दिसंबर को कोरबा अमृतसर- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तथा 6 से 8 दिसंबर तक बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल शामिल है। रेलवे ने बताया है कि भोपाल-इटारसी रेल खंड पर तीसरी लाइन का काम इन दिनों चल रहा है।

About The Author