Train Cancel : ओडिशा की ओर जाने वाली अब पांच ट्रेनें 14 अक्टूबर तक रद्द

Train Cancel : पहले ही राजधानी से गुजरने वाली सभी लोकल ट्रेनें रद्द हैं। अब ओडिसा की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
Train Cancel : चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन का यार्ड का आधुनिकीकरण व तीसरी रेल Train Cancel लाइन को जोड़ने का किया जा रहा है, जिसकी वजह से 4 से 14 अक्टूबर तक पांच ट्रेंनें प्रभावित रहेंगी।
इन तारीखों में ये गाड़ियां रद्द
4, 9, एवं 11 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल
11 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल
13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
10 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल
7 एवं 14 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद -दरभंगा स्पेशल
सारनाथ एक घंटे लेट से पहुंचेगी रायपुर
छपरा रेलवे स्टेशन में आधुनिकीकरण का काम 6 से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसकी वजह से 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 6 से 28 अक्टूबर तक (सोमवार को छोड़कर) छपरा से एक घंटा देरी से रवाना की जाएगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा देर से से रायपुर पहुंचेगी।
चार रद्द ट्रेनें गाड़ियों को फिर से किया गया शुरू
नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के चलते इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम 7 से 10 अक्टूबर तक व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 11 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गई चार गाड़ियां फिर से शुरू की गई है। इसमें भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं।