Jawan Official Trailer : शाहरुख खान की जवान फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया में क्रेजी हुए फैंस

Jawan Official Trailer : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की ‘जवान’ का प्रीव्यू बीते दिनों रिलीज हुआ था। फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। प्रीव्यू देखने के बाद से ही फैंस में फिल्म की कहानी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर आए दिन चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया के जरिये शाहरुख खान फिल्म के प्रमोशन्स में लगे हुए हैं। इसी बीच शाहरुख खान की फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर ये साफ हो रहा है कि फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर्ण होने वाली है। ‘जवान’ का ट्रेलर ठीक 11.56 बजे रिलीज किया गया।

दमदार अंदाज में दिखे सभी कलाकार
‘एक राजा था, भूखा-प्यासा घूम रहा था जंगल में…’ के साथ ट्रेलर की शुरुआत होती है। शाहरुख खान की आवाज के साथ ही थ्रिलिंग ट्रेलर शुरू होता है। ट्रेलर के बीच आलिया भट्ट का भी नाम लिया जा रहा है। ‘जवान’ के ट्रेलर में शाहरुख खान का हर अंदाज जहां एक्साइट कर रहा है, वहीं दीपिका पादुकोण की अदाएं दिल जीतने वाली हैं। इतना ही नहीं नयनतारा भी सॉलिड अंदाज में कॉप बनी नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दीपिका पादुकोण तेज बारिश के बीच शाहरुख खान को पटखनी देती नजर आ रही हैं। वहीं विलेन बने विजेय सेतुपति खूनखार नजर आ रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होनी है। फिल्म के कई धमाकेदार गाने भी आ चुके हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami