Tue. Dec 30th, 2025

Bharatpur Accident: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौके पर ही मौत

Bharatpur Accident : गुजरात के भावनगर इलाके से यूपी के आगरा में स्थित मथुरा वृंदावन में दर्शन करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की बुधवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने इतनी तेज टक्कर मारी की मौके पर ही ग्यारह लोगों की मौत हो गई। एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में स्थित लखनपुरा थाना इलाके में हंतरा पुलिया के नजदीक हुआ। Rajasthan accident news 

पुलिस ने बताया कि तड़के करीब चार बजे के आसपास बस जब पुलिया के नजदीक से गुजर रही थी तो इस दौरान अचानक बस का डीजल पाइप लीकेज हो गया। इस कारण बस बंद हो गई। बस बंद हो जाने के कारण चालक नीचे उतरा और जांच पड़ताल की तो पता चला। इस दौरान बस चालक के साथ बस में सवार कुछ लोग भी नीचे उतर आए। हाइवे होने के कारण वे लोग बस के पीछे खड़े हो गए। इतनी ही देर में पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर कलक्टर और एसपी पहुंचे। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सभी की उम्र करीब पचास साल से सत्तर साल के बीच है। सभी लोग गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले हैं और यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान में धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे।

भरतपुर के नदबई इलाके में हुए इस हादसे के बारे में आज सवेरे गुजरात में रहने वाले परिजनों को पुलिस ने सूचना दी तो वहां से मृतकों के परिजन भरतपुर आने के लिए रवाना हो गए। हादसे में अंतू भाई, नंदू भाई, लल्लू भाई, भरत भाई, लालजी भाई, अंबा बेन, कंबू बेन, रामू बेन, मधुबेन, अंजू बेन और मधु बेन की मौत हो गई। सभी गुजरात के भाव नगर जिले के रहने वाले हैं। सभी की उम्र पचास साल से सत्तर साल के बीच बताई जा रही है।भरतपुर पुलिस ने बताया कि सभी वीडियो कोच बस में सवार थे। हंतरा पुलिया के नजदीक आज सवेरे बस चालक ने किसी कारण से बस रोक रखी थी। पीछे से तेजी से आ रहे ट्रेलर ने बस को इतनी तेज टक्कर मारी कि बस का पीछे का हिस्सा ही गायब हो गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी भरतपुर में इसी तरह से बड़ा हादसा हुआ था।

 

About The Author