मुंबई में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी में दम घुटने से 5 लोगों की मौत

Mumbai News : मुंबई के नागपाड़ा के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।
Mumbai News : मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार दोपहर को एक अंडरग्राउंड पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग (Bismillaha Space Building) में हुई, जहां पीड़ित टंकी की सफाई कर रहे थे।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, सफाई के दौरान दम घुटने की वजह से मजदूरों की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB), पुलिस, एंबुलेंस और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, पांचों मजदूरों को तुरंत जेजे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी मजदूर निजी ठेके पर काम कर रहे थे। संभवतः उचित सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण यह हादसा हुआ। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है।
यह हादसा मुंबई में सीवर और पानी की टंकियों की सफाई के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है। शहर में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके है। हर बार प्रशासन घटना की विस्तृत जांच कराकर भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने का दावा करता है।