Sun. Jul 20th, 2025

Raipur News : लाखों लोगों को रास्ता बदलना होगा, शारदा- तात्यापारा चौक चौड़ीकरण शुरू

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : माह डेढ़ माह मार्ग प्रभावित रहेगा त्यौहारी सीजन की शुरू होने वाला है वैकल्पिक मार्गों पर दबाव बढ़ेगा

Raipur News : रायपुर। शारदा चौक से तात्यापारा चौक चौड़ीकरण का भूमि Raipur News पूजन सीएम भूपेश बघेल द्वारा किए जाने के साथ, लोक निर्माण विभाग कार्य को मूर्तरूप देने जुट गया है। इस अहम रास्ते में अब आवाजाही प्रभावित रहेगी। लिहाजा यहां से रोजना गुजरने वाले लाखों लोगों को परिवर्तित-वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेकर गंतव्य जाना होगा। जिन पर दबाव बढ़ना तय है।

शारदा चौक सड़क के चौड़ीकरण Archives - RJ News Live

चौड़ीकरण कार्य शुरू होने पर यातायात प्रभावित

चौड़ीकरण कार्य शुरू होते ही उक्त आधे किमी पर यातायात बंद करना पड़ेगा। तब टाटीबंध की ओर शहर आने वाले (जयस्तंभ- शारदा चौक) को सखाराम स्कूल, विवेकानंद आश्रम के बगल, से निगम जोन क्रमांक 5 होकर लाखेनगर, पुरानी बस्ती होकर श्याम टॉकीज, बुढ़ापारा, कोतवाली, मालवीय रोड या छोटापारा रोड या नगर निगम भवन (गांधी सदन) होकर रास्ता मिलेगा। दूसरा आमापारा आजाद चौक, ब्राह्मणपारा, सदर, कोतवाली होकर मालवीय रोड या छोटापारा वाला रास्ता, तीसरा आमापारा, अग्रसेन चौक, रामसागर पारा,बढ़ई पारा से गुरुनानक चौक, मौदहापारा, पांचवा आमापारा से अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका, गुरुद्वारा, नहरपारा होकर मौदहापारा या फाफाडीह जेल रोड होकर।

एक सप्ताह के भीतर तात्यापारा - शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य की मिलेगी मंजूरी | Divya Maharashtra Mandal

इन रास्तों पर दबाव बढ़ने वाली हैं

महादेव घाट रोड से शहर आने वाले एवं मध्य में पड़ने वाले मोहल्ले- कालोनी के लोगों को लाखेनगर, पुरानी बस्ती, बूढ़ातालाब, नगर निगम दफ्तर या मालवीय रोड, सदर रोड, होकर गोलबाजार जाया जा सकेगा। उधर अंबेडकर अस्पताल, शास्त्री चौक, कचहरी चौक, मौदहापारा, गोलबाजार, मालवीय रोड, छोटापारा आदि स्थानों से होकर आमापारा, विवेकानंद आश्रम, टाटीबंध या महादेव घाट जाने वाले को कोतवाली, नगर निगम भवन, सदर बाजार,सत्तीबाजार,आमापारा या बूढ़ातालाब, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, सखाराम स्कूल, या डंगनिया होकर जाया जा सकेगा।

पंडरी, राजातालाब, शंकरनगर, शांतिनगर, सिविल लाइंस वाले, कटोरा तालाब वाले पुलिस लाइन, पुरानी बस्ती होकर तथा तेलघानी नाका, टिकरापारा, पचपेड़ी नाका, वाले रिंग रोड नंबर 01 का इस्तेमाल कर या बायपास होकर टाटीबंध रायपुर महादेव घाट जा सकेंगे। या कटोरा तालाब, सिविल लाइंस, पुलिस लाइन, बुढ़ापारा, पुरानी बस्ती मार्ग होकर आगे जा सकेंगे। दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले लोग मध्य शहर आने वाले के लिए रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा ओवर ब्रिज के नीचे से महादेव घाट रोड पकड़कर लाखेनगर होकर सीधे अंदर आ सकेंगे। उक्त तमाम वैकल्पिक मार्ग पर यातायात सामान्य है। जिस पर अच्छा खासा दबाव पड़ने की आशंका है। वह भी डेढ़ माह तक। चौड़ीकरण कार्य माह डेढ़ माह चल सकता है इस बीच त्यौहारी सीजन शुरू हो जाएगा। आवाजाही बढ़ जाएगी। बाहर से व्यापारी, गोल बाजार, मालवीय रोड, नयापारा, सदर बाजार, रविभवन, जयस्तंभ चौक आते हैं। इधर मध्य शहर के एक तिहाई विद्यार्थी शिक्षक, आरडी तिवारी स्कूल, विवेकानंद आश्रम स्थित सखाराम स्कूल, राजकुमार कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, सेंट्रल लाइब्रेरी, साइंस कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, एनआईटी, रविवि, भारत माता स्कूल, दिशा कॉलेज कोटा जाते हैं। एक चौथाई लोग सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी करने टाटीबंध, कोटा, रविवि कैंपस, डंगनिया, डीडी नगर, समता-चौबे कॉलोनी, विवेकानंद आश्रम, रायपुरा डंगनिया आदि स्थानों से होकर शहर के मध्य क्षेत्र में आते हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author