ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों की अवहेलना, आमजन प्रभावित
इन दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में मैरिज हॉल या किराये पर उठाए स्कूल, होटल और क्लबों में शादी समारोह आयोजित किये जा रहे हैं और वे भी पुलिस गाइड लाइन की अवहेलना कर रहे हैं।
रायपुर न्यूज : पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा महिनों पहले स्पष्ट दिशा-निर्देश का ना तो संस्थाएं ना ही आयोजक न ही लोग पालन नही करने नतीन पर आखिर में आमजनों को भुगतना पड़ता है।
इन दिनों शहर के तमाम इलाकों में मौजूद वैवाहिक भवनों या किराए पर उठाए स्कूलों जगहों होटलों क्लबों में वैवाहिक समारोह आयोजित हो रहे हैं। शहर पुलिस एवं यातायात पुलिस ने ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने जनहित में महीनों भर दिशा-निर्देश जारी किया था। जिससे स्पष्ट निर्देशित था कि जो भी संस्था, वैवाहिक भवन या अन्य सस्थाएं यहां तक की लोग वैवाहिक कार्यक्रमों की सूचना समय, तिथि अनुसार नजदीकी थाना या ट्रैफिक पुलिस को दें। साथ ही यह भी बताना था कि समारोह में अनुमानतः कितने लोग शामिल हो सकते है।
कार्यक्रम स्थल पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी
पुलिस, ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि सूचना आधार पर समुचित संख्या में पुलिस बल, यातायात पुलिस निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जो संबंधित मार्गो,
जगहों पर ट्रैफिक नियंत्रित करेगी। परंतु उक्त दिशा-निर्देशों का पालन आमजन तो दूर बड़े चर्चित होटल, थ्री स्टार होटल, वैवाहिक भवन चलाने वाली संस्थाए नही कर रहे है। नतीजन सूचना के अभाव में पुलिस, यातायात पुलिस की ड्यूटी नही लगाई जा पा रही है। उधर आयोजन स्थलों, संबंधित मार्गों पर देर रात वाहन की कतार बढ़ने, पार्किंग की जगह न होने से आधी सड़कों पर पार्किंग करने से अव्यवस्था फैलने के साथ ट्रैफिक छिन्न-भिन्न हुआ जा रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है। वीआईपी रोड में रविवार को ऐसी ही स्थिति निर्मित हुई। जिससे यातायात घण्टों बाधित रहा।