Heat Wave : रायपुर में गर्मी का कहर, ड्यूटी के दौरान यातायात आरक्षक की मौत

Heat Wave :

Heat Wave : यातायात विभाग के एएसपी ओपी शर्मा ने बताया है कि आरक्षक भागीरथ कंवर की ड्यूटी दोपहर 12:00 बजे भनपुरी स्थित पाटीदार भवन खमतराई थाने के सामने लगी थी।

Heat Wave रायपुर। भनपुरी यातायात थाने में पदस्थ एक आरक्षक, धनेली गांव में गुरुवार को तेज धूप में ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और अस्पताल लेकर जाने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यातायात विभाग के एएसपी ओपी शर्मा ने बताया है कि आरक्षक भागीरथ कंवर की ड्यूटी दोपहर 12:00 बजे भनपुरी स्थित पाटीदार भवन खमतराई थाने के सामने लगी थी। धनेली के पास 12:15 बजे एका एक उसकी तबीयत बिगड़ी। जिस पर सहकर्मियों ने उसे धनेली स्थित एक मनिहारी दुकान में पंखे के नीचे
बिठाया व पानी पिलाया यातायात थाने के निरीक्षक अनीश सारथी उसे शासकीय वाहन में बिठाकर बंजारी हॉस्पिटल भनपुरी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बीपी व ऑक्सीजन लेबल जांचा। स्थिति को गंभीर बता अंबेडकर मेकाहारा रिफर किया गया। जहां जांच किए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह का कहना है कि शव का पीएम करने वाले चिकित्सक द्वारा बताया गया है कि प्रथम दृष्टया उनके (भागीरथी) हृदय व किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण दिखाई दिए हैं। मौत का निश्चित कारण पीएम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। आरक्षक भागीरथी कंवर (36 वर्ष) मूलतः छूरा गरियाबंद जिले का रहने वाला था। वह टिकरापारा में पत्नी एवं दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। बच्चे 6 व 8 वर्ष के उम्र के है। उसने पत्नी से कहा था की तबीयत ठीक नहीं है। उसने अपने सहकर्मी आरक्षक जगदीश वर्मा से भी कहा था कि तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्टर के पास गया था।

बताया जा रहा है कि भागीरथी जहां ड्यूटीरत था, उस इलाके में मुख्यमंत्री का काफिला कवर्धा जाने के लिए वहां से गुजरने वाला था। लिहाजा, काफिला सुरक्षित तरीके से निकालने वह ड्यूटी पर था। एएसपी शर्मा ने बताया है कि भागीरथी ने तबीयत खराब बता छुट्टी नही मांगी थी और न ही अधिकारियों को पता था कि उसकी तबीयत खराब है। उन्होंने आगे कहा है तमाम जवानों, अधिकारियों को पहले से स्पष्ट निर्देश है कि गर्मी, लू से बचाव हेतु सतर्क रहे। नियमित तौर पर चिकित्सकों से जांच करवाते रहे यदि बीमार है, तो अवकाश लेकर आराम करें। इस हेतु छुट्टी देने के निर्देश है।

(लेखक डा.विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews