टमाटर खाना पड़ेगा अब और भी महंगा! 155 रुपये किलो तक पहुंची टमाटर की कीमत, जानें मेट्रो शहरों के भाव
देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। कुछ हफ्ते पहले जो टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत 130-150 रुपये हो गया है। कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक दर्ज की गई और यहां टमाटर 148 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका, तो वहीं मुंबई में सबसे कम 58 रुपये प्रति किलो टमाटर बिका भारत के प्रमुख महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमत 155 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एवरेज ऑल इंडिया रिटेल प्राइस 83.29 रुपये प्रति किलो था। जिसका मॉडल मूल्य 100 रुपये प्रति किलो था। आंकड़ों से पता चलता है कि टमाटर की सबसे अधिक कीमत 155 रुपये प्रति किलो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में थी। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय विक्रेता गुणवत्ता और इलाके के आधार पर 120-140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहे हैं।
एक महीने में सामान्य हो जाएगी कीमतें –
पिछले दो हफ्तों में उत्पादक राज्यों से आपूर्ति बाधित हुई है, जहां कटाई और परिवहन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा, भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का भी कीमत पर असर पड़ा है। सरकार ने कहा है कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी एक मौसमी घटना है और यह अगले 15 दिनों में कम हो जाएगी और एक महीने में सामान्य हो जाएगी।
Price of tomatoes shoot up to Rs 155/kg. Kolkata recorded the highest price of tomatoes with the vegetable sold for as much as Rs 148 per kg. In Delhi and Chennai, tomatoes were priced at Rs 110 per kg and 117 per kg respectively. #TomatoPrice #vegetables #Delhi #Kolkata #Chennai pic.twitter.com/HGyM01b71N
— E Global news (@eglobalnews23) July 5, 2023