Tomato Rate : टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा टमाटर

Tomato rate Hike: हर घर में इस्तेमाल होने वाली सब्जी टमाटर (Tamatar Price) इस वक्त काफी महंगी हो चुकी है। ऐसे में इसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। लोगों में टमाटर को लेकर दिक्कत देखी गई क्योंकि पहले तो मार्केट में टमाटर नहीं। दूसरा टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।

बता दें, गर्मी के कारण पिछले सप्ताह देश के अनेक हिस्सों में टमाटर की दाम दोगुनी हो गई है। बजार में टमाटर की कीमत 80-120 रूपये प्रति किलो हो गई है। वहीं टमाटर का थोक भाव 30 से 35 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 65-70 रूपये प्रति किलो हो गया है। ऐसे में लोग टमाटर नहीं खरीदने पर मजबूर हो गए हैं।

एक महीने पहले की बात करें, तो तमाम राज्यों में 10-20 रुपये किलो में टमाटर मिल जा रहे थे, लेकिन एकाएक टमाटर के दामों में उछाल आ गया है। जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 80 से 100 रुपए प्रति किलो में टमाटर बिक रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी 80 से 100 रुपए, मध्य प्रदेश 80 से लेकर 120 रुपए, जबकि राजस्थान में 90 से 110 रुपए और पंजाब में 60 से 80 रुपए में बिक रहे हैं।

वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिला (Solan) के नदी पार क्षेत्रों में टमाटर की फसल तैयार हो गई है। सब्जी मंडी में भी स्थानीय टमाटर ने दस्तक दे दी है। सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में करीब 200 क्रेट पहुंची हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami