Sat. Sep 13th, 2025

Today’s Top News Headlines: ट्रंप ने तारीफ की तो PM मोदी ने जवाब दिया, शनिवार की 10 बड़ी खबरें

top 10

Today’s Top News Headlines: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें ट्रंप ने मोदी को दोस्त और महान शख्स बताया था. सेना प्रमुख ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है. NCP के नेता ने IPS अंजना कृष्णा के दस्तावेजों की जांच की मांग की है.

 

Today’s Top News Headlines: यूरोपीयन यूनियन ने गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया. RSS की बैठक जोधपुर में शुरू हुई. अफगानिस्तान में फिर भूकंप आया. पढ़िए शनिवार की 10 बड़ी खबरें

1. ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त, कहा- वह महान PM, भारत-अमेरिका के बीच खास रिश्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. ट्रंप ने कहा, ‘मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा. वह महान प्रधानमंत्री हैं. हालांकि मुझे इस खास पल में उनके काम पसंद नहीं आ रहे हैं. हमने भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाया है. लेकिन मेरे PM मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, वह बहुत अच्छे हैं.’

PM मोदी ने इसके जवाब में X पर लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के पॉजिटिव मूल्यांकन के लिए हम तहे दिल से सराहना करते हैं. भारत और अमेरिका के बीच अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.

2. UN के सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे PM मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे शिरकत

न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में PM मोदी शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जयशंकर 27 सितंबर को संबोधन देंगे. पहले लिस्ट में PM मोदी का नाम था. UNGA का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा. इसमें आम बहस 23 से 29 सितंबर तक होगी. परंपरा के मुताबिक, ब्राजील सत्र का पहला फिर अमेरिका दूसरा वक्ता होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को UNGA को संबोधित करेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना प्रमुख बोले- भारत-पाकिस्तान संघर्ष 10 मई को खत्म नहीं हुआ था

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन की किताब ऑपरेशन सिंदूर का विमोचन किया. जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. यह सिर्फ सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारतीय सेना के साहस का प्रतीक है. जनरल द्विवेदी ने कहा, आप सोच रहे होंगे कि 10 मई को युद्ध समाप्त हो गया था. नहीं, क्योंकि यह लंबे समय तक चला, क्योंकि बहुत सारे निर्णय लिए जाने थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. IPS अंजना कृष्णा के दस्तावेजों की जांच की मांग, डिप्टी CM अजित पवार से बहस की थी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बहस के बाद IPS अधिकारी अंजना कृष्णा के खिलाफ जांच की मांग की गई है. 5 सितंबर को अंजना और पवार की फोन पर बहस हुई थी. अब NCP नेता अमोल मिटकरी ने UPSC से मांग की कि अंजना के दस्तावेजों की जांच की जाए. मिटकरी ने इसके लिए UPSC के सचिव को लेटर लिखा है. अंजना केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. उन्होंने 2023 में UPSC एग्जाम में 355वीं रैंक हासिल की थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. EU ने गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया, ट्रंप की चेतावनी- जवाबी कार्रवाई करेंगे

यूरोपीयन यूनियन (EU) ने ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक (एडटेक) क्षेत्र में एंटी कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस के लिए गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारी-भरकम जुर्माने के लिए यूरोपीय संघ (EU) की आलोचना की. उन्होंने इसे अनुचित बताया और कहा कि उनका प्रशासन इन भेदभावपूर्ण कार्रवाईयों को बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसी कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए.

6. जोधपुर में RSS की 3 दिवसीय समन्वय बैठक, RSS चीफ भागवत और होसबाले शामिल हुए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उससे जुड़े संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की 3 दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक जोधपुर में शुक्रवार को शुरू हुई. इसमें संघ शताब्दी वर्ष समारोह, पंच परिवर्तन, नई शिक्षा नीति और जनजातीय क्षेत्रों में विकास और जनसंख्या असंतुलन जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है. बैठक के पहले दिन RSS चीफ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा शामिल हुए.

7. अमेरिका के वाणिज्य मंत्री बोले- भारत 2 महीने में माफी मांगेगा, टैरिफ हटाने के लिए 3 शर्तें रखीं

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत एक या दो महीने के भीतर बातचीत की टेबल पर वापस आएगा. इतना ही नहीं भारत माफी भी मांगेगा और ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेगा. लुटनिक ने कहा कि ट्रंप तय करेंगे कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैसे संबंध रखना चाहते हैं. लुटनिक ने अमेरिका के 50% टैरिफ से बचने के लिए तीन शर्तें रखीं. भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करना होगा, ब्रिक्स छोड़ना होगा और अमेरिका का सपोर्ट करना होगा.

8. Jio Hotstar Plan: 100 रुपए में 90 दिन तक एन्जॉय करें फेवरेट मूवीज

अब आप सिर्फ 100 रुपए में जियो हॉटस्टार के साथ डेटा बेनिफिट उठा सकते हैं. 100 रुपए वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान आपको 5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ Jio Hotstar का बेनिफिट देगा. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है. वहीं 100 रुपये में जियो भी यह सुविधा दे रहा है, लेकिन वैलिडिटी 90 दिन होगी. Vi 150 रुपये में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रहा है, साथ में 4 जीबी डेटा भी मिलेगा.

9. अफगानिस्तान में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.0 तीव्रता का भूकंप

अफगानिस्तान में शुक्रवार रात फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. इससे पहले .अफगानिस्तान में 3 भूकंप आ चुके हैं. शुक्रवार तड़के 3:16 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इससे पहले गुरुवार देर रात 5.8 और 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था. 31 अगस्त की रात अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2205 से अधिक हो गई है.

10. पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज गायब, टूर्नामेंट के बाद सिर्फ 1 मैच खेला

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे ऐजाज चीमा ने 2012 के एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश के 3 विकेट गिराए थे. टूर्नामेंट के बाद चीमा अचानक ही पाकिस्तान टीम से गायब हो गए हैं. 22 मार्च 2012 को चीमा एशिया कप के फाइनल में दिखे थे. 28 अगस्त 2012 को वो शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते तो दिखे. इसके बाद फिर कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेले.

About The Author