Today’s Top News Headlines: PM मोदी, जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात; सोमवार की 10 बड़ी खबरें

Today’s Top News Headlines: अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता के भूकंप से 250 की मौत हुई. SCO समिट में मोदी, पुतिन और जिनपिंग मिले. ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर रूसी तेल से मुनाफा कमाने का आरोप लगाया.
Today’s Top News Headlines
अफगानिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप, 250 लोगों की मौत, 500 घायल
पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार देर रात पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई 8 किमी थी. भूकंप की वजह से 250 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. अफगानिस्तान में बीते एक महीने में 5वीं बार भूकंप आया है.
SCO समिट में एक आए PM मोदी, जिनपिंग और पुतिन; मोदी और पुतिन आज मीटिंग करेंगे
चीन में चल रहे SCO समिट के दूसरा दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात हुई. PM मोदी, पुतिन और जिनपिंग एक साथ आए. तीनों शीर्ष नेताओं के बीच ने बातचीत की. इसके बाद मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के चलते 25% पेनाल्टी टैरिफ लगाया है. इसलिए PM मोदी और पुतिन के बीच होने वाली मुलाकात पर अमेरिका की भी नजर है.
- SCO समिट: PM मोदी म्यांमार के सैन्य प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मिले
PM मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के सैन्य प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि PM मोदी ने उम्मीद जताई कि म्यांमार में आने वाले चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और समावेशी होंगे, जिनमें सभी संबंधित पक्षों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमा सुरक्षा और विकास सहयोग पर चर्चा की गई. म्यांमार में जारी संघर्ष और क्षेत्रीय स्थिरता पर भी विचार-विमर्श हुआ.
- रूसी तेल खरीद पर फिर बोले ट्रंप के सलाहकार, कहा- ब्राह्मण मुनाफाखोरी कर रहे हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने भारत पर रूसी तेल खरीद के जरिए मुनाफा कमाने का आरोप लगाया. नवारो ने कहा, ‘भारत क्रेमलिन के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन के अलावा कुछ नहीं है. आपने देखा है कि ब्राह्मण, भारतीय लोगों के खर्च पर मुनाफा कमा रहे हैं. हमें इसे रोकना होगा.’ नवारो ने आरोप लगाया कि भारतीय रिफाइनरियां सस्ती दरों पर रूसी कच्चा तेल खरीद रही हैं, उसे रिफाइन करने के बाद ज्यादा कीमत पर एक्सपोर्ट कर रही हैं.
- UCC के दायरे से बाहर रहेंगे आदिवासी, रिजिजू बोले- उन्हें अपनी परंपरा से जीने की आजादी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि पूर्वोत्तर और देश के अन्य क्षेत्रों के आदिवासियों को प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (UCC) के दायरे से बाहर रखा जाएगा ताकि वे अपनी व्यवस्था के अनुसार मुक्त रूप से जीवन जी सकें. उन्होंने ये बात RSS से जुड़े वनवासी कल्याण आश्रम के एक कार्यक्रम में कही. रिजिजू ने कहा कि कुछ लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर माहौल बना रहे हैं और केंद्र के खिलाफ एक विमर्श गढ़ रहे हैं.
- मराठा आरक्षण आंदोलन: मनोज जरांगे आज से जल पानी भी पीना छोड़ देंगे
मुंबई के आजाद मैदान में मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा आरक्षण आंदोलन जारी है. जरांगे मराठा समुदाय के लिए 10% आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं. जरांगे ने कहा, मैं सोमवार से पानी पीना बंद कर दूंगा, क्योंकि सरकार मेरी मांगें नहीं मान रही है. जब तक आरक्षण की मांग पूरी नहीं हो जाती, मैं वापस नहीं जाऊंगा.
- पाकिस्तान के पंजाब में इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़, 20 लाख चपेट में आए
पाकिस्तान में भारी बारिश की वजह से पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में बाढ़ के हालात हैं. 5 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. 26 जून से 31 अगस्त तक पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 854 हो गई है. पंजाब की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि ये पंजाब के इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ है. बाढ़ से 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसा पहली बार है कि सतलुज, चिनाब और रावी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ा है.
पुतिन से मिलने को बेताब दिखे पाकिस्तानी PM शहबाज, हाथ मिलाने के लिए दौड़े
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का SCO समिट का एक वीडियो वायरल है. ग्रुप फोटोग्राफी के बाद राष्ट्रपति पुतिन चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ आगे बढ़ते हैं.. इस दौरान पुतिन के सामने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष खड़े नजर आते हैं. यहां पुतिन नेताओं के अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते हैं. तभी अचानक शहबाज शरीफ पीछे की लाइन से तेजी से आगे आते हैं और पुतिन की तरफ हाथ बढ़ाते हैं. पुतिन आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन फिर पलटकर शहबाज से हाथ मिलाते हैं.
- राहुल गांधी ने वाराणसी में FIR दर्ज करने के आदेश को HC में दी चुनौती, आज सुनवाई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाराणसी की स्पेशल कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है. यह मामला अमेरिका में सिखों के संबंध में 2024 में दिए गए एक बयान से जुड़ा है. इस मामले में एक शख्स ने FIR की मांग को लेकर कोर्ट में अपील की थी. स्पेशल कोर्ट ने मामले को ACJM कोर्ट के पास भेज दिया है.
- इंस्टाग्राम पर आए 5 नए फीचर्स, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई के दरवाजे खोले
इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा गेम चेंजर फीचर Reels रहा है. इसमें Reels Ads, Brand Partnerships, और सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे क्रिएटर्स व्यू और रीच से कमाई कर सकते हैं. Live Shopping के ज़रिए वे लाइव वीडियो में प्रोडक्ट बेच सकते हैं, जबकि Affiliate Marketing से हर सेल पर कमीशन मिलता है. Insights और Analytics से रीच, लाइक्स, शेयर और एंगेजमेंट की पूरी जानकारी मिलती है.